‘‘हरियालो राजस्थान’’ के तहत विद्यालय में किया वृक्षारोपण
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
झालावाड़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गागरोन में विभागीय आदेशानुसार हरियाली तीज पर आयोजित हरियालों राजस्थान एवं अमृत वन महोत्सव-2024 के तहत वृक्षारोपण महा अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम ग्राम पंचायत के सहायोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच राम सुरती बाई एवं प्रतिनिधि शोभाराम रहे। विशिष्ठ अतिथि ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी मुकेश स्वामी, योगेन्द्र शाक्यवंशी एवं गणमान्य अतिथि वार्ड पंच मदन सुमन एवं तख्त सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य गायत्री शर्मा ने की। स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच राम सुरती ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर अभियान को गति प्रदान की। इसके पश्चात् विद्यालय की प्रधानाचार्य गायत्री शर्मा सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं बच्चों ने वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण अभियान में स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कंवर, सुमित्रा शर्मा, कौशल्या एवं बच्चों के अभिभावक भी सम्मिलित हुए। वृक्षारोपण महा अभियान में विद्यालय की व्याख्याता फरहा बेगम, तबस्सुम कुरैशी, मनोज पारेता, मनीष तोदी, भावना निगम, कलीम खान, ब्रह्मदत्त रावल एवं विद्यालय के सभी शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने हस्त शिल्प निर्मित प्रदर्शनी लगायी गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें