राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
झालावाड़। ज़िला केमिस्ट्स एसोसिएशन ने मंगलवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर राज्य सरकार को केमिस्ट्स की आरजीएचएस योजना के तहत कार्यरत केमिस्ट्स का भुगतान समय पर नही होने पर ज्ञापन देकर भुगतान देने की मांग की। जिला केमिस्र्ट एसोसिएशन अध्यक्ष रूपेश तोदी, उपाध्यक्ष यशवंत सिंहल और सचिव अरुण शौरी, केमिस्र्ट मुर्तुज़ा बोहरा, नन्द लाल राठौर सहित केमिस्र्ट प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर साहब को समस्त जानकारी दी। जिला अध्यक्ष रूपेश तोदी ने बताया कि आरजीएचएस के तहत झालावाड ज़िले के करीब 50 से ज्यादा केमिस्ट्स राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को निशुल्क दवाइया प्रदान करते है जिसका भुगतान राज्य सरकार करती है लेकिन पिछले कुछ समय से केमिस्ट्स द्वारा दी गई दवाओं का भुगतान समय पर नही हो पा रहा है और आरजीएचएस विभाग द्वारा विभिन्न तरीके से रिजेक्शन और डिडक्शन कर भुगतान जांच के नाम पर रोक दिया जाता है। राज्य सरकार द्वारा 21 दिवस में भुगतान किए जाने का वायदा है लेकिन अक्सर यह 90 से 120 दिनों में हो पाता है लेकिन पिछले दिनों से भुगतान व्यवस्था गड़बड़ा रही है जिसकी वजह से केमिस्ट्स को आर्थिक परेशानी आरही है
।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें