राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
झालरापाटन। राजकीय आवासीय विद्यालय झालरापाटन के कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार आर्य की मनमानी के विरोध में विद्यार्थियों ने गुरुवार को नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। विद्यालय के विद्यार्थी गुरुवार दोपहर 3 बजे विद्यालय के गेट पर एकत्र हुए जिन्होंने कार्यवाहक प्रधानाचार्य और उनके दो अन्य साथियों के विद्यार्थियों के साथ मनमानी करने से आक्रोशित होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने बताया कि जब से कार्यवाहक प्रधानाचार्य आर्य ने कार्यभार संभाला है तब से ही उन्हें छात्रावास में घटिया गुणवत्ता का भोजन और सब्जियां खिलाई जा रही है। इसी प्रकार सुबह के समय 7 लीटर दूध में 15 लीटर पानी मिलाकर एकदम पतला दूध पीने के लिए दिया जा रहा है। छात्रावास के एक कमरे में दो माह पूर्व अचानक टूटे पंखे को तोड़ने का छात्रों पर इल्जाम लगाते हुए इसकी एवज में दूसरा पंखा नहीं लगवाया जा रहा है जिससे कमरे में रहने वाले छात्रों को भीषण गर्मी में परेशान रहना पड़ रहा है। छात्रावास के शौचालय एवं मूत्रालय की नियमित सफाई नहीं होने से यह गंदे पड़े हैं जिससे विद्यार्थियों को शौच के लिए खुले में जाना पड़ रहा है। बरसात का समय होने से उनको जहरीले जीवों के काटने का भय बना रहता है। रसोई में गंदगी का अंबार होने से दिनभर मक्खियों की भरमार रहती है इससे संक्रमण होने का भी अंदेशा बना हुआ है। पीने के पानी की समस्या है, पूरे परिसर में 240 विद्यार्थियों के लिए टंकी से एक नल की व्यवस्था कर रखी है जिससे भी गर्म पानी आता है जिसे गर्मी में पीने में परेशानी आती है। छात्रावास में विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए रखा गया अग्निशमन यंत्र भी एक्सपायरी डेट का होने से कभी भी आपातकालीन स्थिति में भयंकर दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। छात्रावास में कार्यवाहक प्रधानाचार्य और वार्डन के रहने के लिए आवासीय सुविधा होने के बावजूद दोनों जने रात के समय यहां पर मौजूद नहीं रहते हैं, जिससे किसी भी विपरीत परिस्थिति में उन्हें संकट का सामना करना पड़ सकता है। छात्रावास भवन मे कई खिड़की दरवाजे टूटे हुए हैं, भवन जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो रहा है और कई जगह बरसात के समय दीवारों में करंट फैल जाता है जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने की आशंका बनी रहती है। कार्यवाहक प्रधानाचार्य छात्रों के साथ हमेशा अभद्र व्यवहार करते हैं और शिकायत करने पर उन्हें टीसी देने की धमकियां देते हैं। उन्होंने पिछले दिनों परिसर से वर्षों पुराने करीब एक दर्जन छायादार हरे भरे पेड़ यह कहकर कटवा दिए कि यह पेड़ अनुपयोगी है। कार्यवाहक प्रधानाचार्य और वार्डन उन्हें दैनिक उपयोग में काम आने वाली सामग्री भी पूरी उपलब्ध नहीं कराते हैं, जिससे उनकी जरूरत पूरी नहीं हो पाती है। छात्रों ने छात्रावास सामग्री में घोटाला किया जाने का भी आरोप लगाया है।
आये दिन होते है शिक्षकों में झगड़े
विद्यार्थियों ने बताया कि विद्यालय में आये दिन कार्यवाहक प्रधानाचार्य और अन्य शिक्षकों के बीच कहासुनी होती रहती है जिससे शिक्षण कार्य भी प्रभावित होता है। गत कई दिनों से भौतिक विज्ञान की कक्षा भी नही लग रही। गुरुवार प्रातः भी शिक्षकों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ लेकिन कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने जानकारी नही दी।
"मुझे कार्यभार ग्रहण किए एक माह हुआ है, पीने के पानी की समस्या जरूर है इसके लिए पाइपलाइन डलवाई जा रही है। अन्य समस्याएं भी संज्ञान में आई है जिसमें भी शीघ्र ही सुधार करवा दिया जाएगा।" -
राजेंद्र कुमार आर्य, कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजकीय आवासीय विद्यालय झालरापाटन
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें