ट्रासफॉर्मरों से तेल चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

तीन अभियुक्त गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ट्रान्सफॉर्मर का 30 लीटर तेल व वारदात मे काम ली गई बाईक बरामद

आरोपी पॉवर हाउस मे ही ठेकाकर्मी है

झालरापाटन। पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि इलाका थाना सदर के गांव रलायता स्थित पॉवर हाउस से विगत दिनों अज्ञात लोगों द्वारा की गई ट्रान्सफॉर्मर तेल चोरी की वारदात का थाना सदर झालरापाटन झालावाड पुलिस द्वारा पर्दाफाश कर तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो जरीकेनो मे भरा ट्रान्सफार्मर का 30 लीटर तेल बरामद किया। गिरफ्तार आरोपी दिनेश कुमार पॉवर हाउस में ही ठेकाकर्मी होकर नोकरी करता है। पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि दिनांक 07.08.2024 को जी.एस.एस. रलायता के फीडर इन्चार्ज सुनिल कुमार सैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 33/11 केवी जीएसएस (पावर हाउस) रलायती के अन्दर चालु ट्रांसफार्मर रखे हुये है जहा पर ठेका कर्मी के रुप मे दिनेश भील पुत्र हेमराज भील निवासी गादियाकुण्ड को जीएसएस पर आपरेशन एव मेन्टिनेंस के लिये रख रखा है। दिनेश कुमार जी.एस.एच. मे विगत पांच महीनो से कार्यरत है। दिनांक 7.8.24 को सुबह करीब 4-5 बजे परिवादी को आमजन से सुचना मिली कि पावर हाउस में तीन चार लडके कुछ खोला कसी कर रहे है। सूचना पर परिवादी वंहा पहुंचा तो ठेकाकर्मी दिनेश भील उसके अन्य दो साथियों के साथ ट्रांसफार्मर से तेल की दो केन भरकर चोरी करके ले जाते हुए दिखाई दिए जिनको परिवादी ने टोका तो वह लोग वंहा से तेल की केन लेकर भाग गये। परिवादी द्वारा प्रस्तुत उक्त शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर माल मुलजिमान की तलाश पतारसी के सार्थक प्रयास प्रारम्भ किये गये। ट्रान्सफॉर्मर तेल चोरी की उक्त वारदात को गंभीरता से लेते हुए वारदात के पर्दाफाश व मुल० की गिरफ्तारी हेतु चिरन्जी लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड के निर्देशन, हर्षराज सिंह खरेडा पुलिस उप अधीक्षक वृत झालावाड के सूपरविजन मे, अविनाश मीणा उ.नि. थानाधिकारी थाना सदर झालावाड के नेतृत्व में थाना सदर झालावाड, पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम द्वारा आसूचना तन्त्र विकसित कर आरोपी दिनेश कुमार पुत्र हेमराज जाति निवासी गादियाकुण्ड पुलिस थाना असनावर की तलाश कर इलाका थाना असनावर से प्रकरण में दस्तयाय कर कडाई से पूछताछ की तो आरोपी ने अपने अन्य दो साथीयों भेरूलाल पुत्र रामस्वरूप भील व शिवशंकर उर्फ शिवा पुत्र फूलचन्द भील निवासीगण नई आबादी असनावर के साथ मिलकर वारदात करना कबूल किया। आरोपी भैरूलाल व शिवशंकर की तलाश कर प्रकरण में गिरफ्तार कर अभियुक्तगणों की निशादेही से माल मसरूका ट्रान्सफॉर्मर का 30 लीटर तेल व वारदात में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता अर्जित की है। अभियुक्त दिनेश कुमार जी.एस.एस. रलायता में ही ठेकाकर्मी होकर नौकरी करता है। गिरफ्तार अभियुक्तों से तेल चोरी की अन्य वारदातों के सम्बन्ध मे गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है जिनसे और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। विशेष टीम में अविनाश कुमार उ.नि., हैड कानि. सन्दीप सोमरा, कानि. विकास कुमार, हरिराम व नंदलाल शामिल रहे। विकास कुमार कानि० (आसूचना) हरिराम कानि० की विशेष भूमिका रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप