राशन कार्ड में नाम नही जुड़ने की जयपुर की शिकायत

राज की बातें:

बकानी। राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा पोर्टल खोलकर आमजन को राहत दी गई की आमजन के नाम जो वंचित हो राशन कार्ड में जोड़े जाएं काफी संख्या में नाम भी जुड़े लेकिन बकानी के अहजाद पठान द्वारा फॉर्म ऑनलाइन करने के बाद भी उनके परिवार के राशन कार्ड में उनकी पत्नी व बच्चे का नाम नही जुड़ने व पंचायत समिति बकानी के चक्कर काटते थक जाने के बाद परेशान होकर जयपुर 181 नंबर पर मामले की शिकायत कर नाम जुड़वाने की मांग की है। वही इस बारे में फॉर्म अप्रूव करने वाले संविदा कर्मचारी ने कहां की फॉर्म 03 सितंबर को आया पोर्टल में 31 अगस्त तक के ही फॉर्म अप्रूव हो पाएं, अभी पोर्टल बंद हो गया है। पोर्टल शुरू होते ही नाम जुड़ जाएंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम