ग्रामीणों को सामुदायिक शौचालय शुरू होने का इंतजार

राज की बातें

आखिर कब खुलेंगे शौचालय के ताले

झालावाड़/बकानी। पिडावा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खारपाकलां में सामुदायिक शौचालय बनाया गया है। शौचालय शुरू नही होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। ग्रामीणों को सुविधाओं के लिए इधर_उधर भटकना पड़ रहा है। शौचालय पर ताले लटके पड़े है। ठेकेदार द्वारा अगर इसमें जो भी कमी हो उसे पूरा करवाया जाना चाहिए ताकि जल्द आमजन को सुविधा मिल सके। ठेकेदार की लेट लतीफी ग्रामीणों के लिए परेशानी बन गई है।

"शौचालय को जल्द शुरू करवा देंगे, अभी कुछ कमी है, ठेकेदार ने पानी की टंकी वगैरा नही रखी है, तीन चार दिन में शौचालय शुरू करवा देंगे'- गोविंद मेहर, ग्राम विकास अधिकारी, खारपाकलां

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप