निलंबित हुए दो माह से अधिक हुए फिर भी अधिकारी की नही हटी कार्यालय से नेम प्लेट
राज की बातें
बकानी। वन विभाग कार्यालय बकानी में तोड़फोड़ व कार्मिकों के साथ अभद्रता मामले में क्षेत्रीय वन अधिकारी बलराम गोचर को वन विभाग के आला अधिकारियों ने निलंबित कर एक अच्छी नजीर पेश की थी। निलंबित क्षेत्रीय वन अधिकारी बलराम गोचर द्वारा जो एक जिम्मेदार अधिकारी होकर इस तरह का कार्य किया उससे कही ना कही विभाग की छवि धूमिल हुई लेकिन उस अधिकारी की आज तक भी जिम्मेदार अधिकारी ने नेम प्लेट हटाने की जहमत तक नही उठाई है।अभी आप कार्यालय में जाएंगे तो आपको बलराम गोचर का ही नाम दिखेगा जिससे क्षेत्र के लोगो के सामने भी असमंजस्य की स्थिति पैदा होती है की क्षेत्रीय वन अधिकारी बलराम गोचर निलंबित हुए या नहीं या फिर वापस बकानी लगा तो नही दिया गया क्योंकि प्लेट पर तो उनका बेकायदा नाम है।आपको बता दे की अभी बकानी वन विभाग का अतिरिक्त चार्ज पिडावा क्षेत्रीय वन अधिकारी विजय सिंह के पास है। जब इस बारे में पिडावा क्षेत्रीय वन अधिकारी से बात की गई तो कहां की बकानी कार्यालय में लगी निलंबित क्षेत्रीय वन अधिकारी की नेम प्लेट को हटवा दिया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें