सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर की जा रही कार्यवाही
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
झालावाड़। जिले में साम्प्रदायिक सद्भाव एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने के लिए कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक एवं उत्तेजक टिप्पणियों वाली पोस्ट की जा रही है।
जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट अजय सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार जिले में निषेधाज्ञा लागू की गई है तथा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट पर निगरानी रखने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा व पुलिस उपाधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा के निर्देशन में थानाधिकारी झालावाड़ चन्द्रज्योति शर्मा के नेतृत्व में टीम बनाई गई है। उक्त टीम द्वारा सोशल मीडिया पर निगरानी रखते हुए आपत्तिजनक पोस्ट करने वालो को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है।
उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ अभिषेक चारण ने बताया कि किसी भी प्रकार के भड़काऊ एवं आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर नहीं करें, और यदि कोई इस प्रकार की पोस्ट डालता है तो तुरन्त इसकी सूचना जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को दें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें