बारिश से फसलें हो रही खराब

राज की बातें

झालावाड़। पिडावा उपखंड के ढाबला भोज में इन दिनों बारिश से कटी पडी सोयाबीन की फसल बर्बाद हो रही है। शिवराज सिंह परमार ने बताया कि फसलें बर्बाद होने से किसानो के माथे पर चिंता की लकीरें छाई हुई है। वहीं दूसर ओर पचपहाड़ तहसील क्षेत्र में बारिश बनी आफत, सोयाबीन में भारी नुकसान। जिले के पचपहाड तहसील क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सोयाबीन में लगभग 70 से 80 प्रतिशत नुकसान हो गया है।सोयाबीन काट के रखी हुई खेत में अंकुरित होने लगी है। बारिश के कारण किसानों की फसले  चौपट हो गई यह जानकारी भारतीय किसान संघ युवा प्रमुख नरेंद्रसिंह राजपूत ने दी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम