ढाबला भोज में फसलों के खराबे का कृषि विभाग व राजस्व विभाग ने किया सर्वे
राज की बातें
झालावाड़/बकानी। पिडावा उपखंड क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण ढाबला भोज में फसलों की खराबी के मामले को मीडिया के माध्यम से प्रशासन तक पहुंचाया गया मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया और कृषि विभाग की टीम सर्वे करने ग्राम पंचायत ढाबला भोज पहुंची टीम में सहायक कृषि अधिकारी राजेश,कृषि पर्यवेक्षक नरेश मीणा शामिल रहे खेतों पर पहुंचकर बारी_बारी से फसलों में नुकसान की जानकारी ली तो वही राजस्व विभाग से हल्का पटवारी रविंद्र ने भी फसल खराबे का मूल्यांकन किया है।सर्वे के समय वार्ड पंच पूर सिंह परमार,किसान संघ के भगवान सिंह,प्रेम सिंह,शिवराज सिंह परमार,कालू सिंह,बालू सिंह,सरदार सिंह,गोपाल सिंह, एलकार सिंह,पूर सिंह,रामचन्द्र,सजन सिंह,नारायण सिंह आदि किसानो मौजूद रहे है।
किसानों की आवाज उठाने के लिए राज की बाते समाचार पत्रिका का बहुत बहुत आभार
जवाब देंहटाएं