तीन दिवसीय मेले के दौरान विधायक गोविंद रानीपुरिया ने की पांच लाख की घोषणा

राज की बातें

बकानी। दसवां मिल खेरदंता बाबा रामदेव मंदिर परिसर में चल रहे तीन दिवसीय मेले में दूसरे दिन मनोहरथाना विधायक गोविंद रानीपुरिया भी पहुंचे रानीपुरिया ने मंदिर प्रांगण में 7 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया और वही प्रांगण में इंटरलॉकिंग के लिए विधायक कोष से 5 लाख रूपए की घोषणा भी की है।इस दौरान मेला समिति अध्यक्ष राघू सिंह तंवर,उपाध्यक्ष प्रेम तंवर खेरिया, चन्दर सिंह जनपद,मंदिर समिति अध्यक्ष रायसिंह,मोड़ सिंह, सरपंच अनार सिंह गुर्जर उमरिया,विजेंद्र सिंह गुर्जर उमरिया आदि मौजूद रहे है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम