नल जल मित्र चयन मामले में खारपाकलां के ग्रामीणों ने लगाया धांधली का आरोप

राज की बातें

झालावाड़/बकानी। नल जल मित्र चयन मामले में पिडावा उपखंड की ग्राम पंचायत खारपाकलां के ग्रामीणों ने लगाया धांधली का आरोप। पंचायत समिति कार्यालय सुनेल पहुंचकर ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर नल जल मित्र योजना में चयन मामले में धांधली का आरोप लगाया है। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत खारपाकलां में 2 अक्टूबर को ग्राम सभा में नल जल मित्र का चयन करना था, इसके लिए जब ग्राम विकास अधिकारी से पूछा तो मना कर दिया गया। 14 अक्टूबर को नल जल मित्र के लिए आवेदन लिए गए। ग्रामीणों ने आवेदन भी दिए उसके बावजूद ग्राम विकास अधिकारी व सरपंच द्वारा मनमानी कर उनके चहेते व्यक्ति का चयन कर दिया गया। नल जल मित्र के लिए 17 आवेदन आएं थे, जिनमें से या तो प्रतिशत के आधार पर या लॉटरी के आधार पर चयन करना था। इस मनमानी मामले में कार्रवाई की मांग ग्रामीणों ने की है।ज्ञापन देने वालो में वार्ड पंच मंजू बाई गुर्जर,ज्ञान सिंह गुर्जर,प्रदीप कुमार,मनोज हरिजन आदि शामिल रहे है।

ग्राम पंचायत पर खड़े होते सवालियां निशान

पिडावा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत खारपाकलां में नल जल मित्र का चयन करना था। ग्राम सभा में अभ्यर्थी आवेदन लेकर पहुंचे जैसा ग्रामीण बता रहे उनसे आवेदन लेने की अधिकारी द्वारा मना कर दी जाती की आगे से आदेश नहीं आया जबकि स्पष्ट ग्राम पंचायतों में आदेश आएं थे। अगर ऐसा हुआ तो आधुनिक युग में भी इस ग्राम पंचायत क्षेत्र में मनमानी हो रही वो गलत है। मामला जांच का विषय है कि अभ्यर्थियों से फॉर्म क्यों नहीं लिए गए कर्मचारी भूल गए कि अभी राज्य में भजनलाल शर्मा की सरकार है। भ्रष्टाचार के खिलाफ वो सख्त है तो वही पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर का ऐसी धांधलियों के खिलाफ रूख सख्त है। खेर अगर ऐसा हुआ तो बहुत गलत हुआ सक्षम अधिकारी को मामले की जांच करना चाहिए।

"अभी नल जल मित्र में किसी का चयन नहीं हुआ है। 2 अक्टूबर को ग्राम सभा में कोई फॉर्म लेकर ही नहीं आया हमने किसी से फॉर्म लेने को लेकर मना नहीं की है।" :- गोविंद मेहर, ग्राम विकास अधिकारी, ग्रा.प.खारपाकलां, प. स.सुनेल जिला झालावाड़

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप