हिट एंड रन दुर्घटना स्कीम के संबंध में बैठक आयोजित

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालावाड़। शशि गजराना सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड़ की अध्यक्षता में सोमवार को हिट एण्ड रन दुर्घटना स्कीम के तहत बैठक आयोजित की गई। सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली मे विचाराधीन याचिका संख्या 2012 के W.P.(c) No. 295. राजसीकरण वर्सेज यूनियन ऑफ इंडिया में पारित आदेष की पालना में समिति का गठन किया गया हैं। बैठक में वर्ष 2023 एवं 2024 में हिट एण्ड रन (अज्ञात वाहन से टक्कर मारकर भागना) के लम्बित प्रकरणो ंके सम्बन्ध मे चर्चा की गई एवं उपस्थित सदस्यगण को निर्दषित किया गया कि ऐसे प्रकरण जिनमें पीडित द्वारा प्रतिकर हेतु दावा प्रस्तुत नही किया गया हैं का दावा अविलम्ब सम्बन्धित क्लेम इन्क्वायरी ऑफिसर को प्रेषित करवाया जावें। उक्त योजना में अज्ञात वाहन से होने वाली दुर्घटनाऐं सम्मिलित की जाती हैं। जिसमें मृतकों के लिए 2 लाख रूपये एवं घायलों के लिए 50 हजार रुपये मुआवजा निर्धारित किया गया है। 
बैठक में अभिषेक चारण, उपखण्ड अधिकारी, कैलाष चन्द जाट, पुलिस उप अधीक्षक महिला अपराध एवं अनुसंधान सैल झालावाड़ उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप