सरकार बदलने के साथ ही जल्द वक्फ बोर्ड बदल सकता है सदर

राज की बातें

झालावाड़/बकानी। मिट्ठे महाबली सरकार गाग़रोन में हर वर्ष आयोजित होने वाले उर्स के लिए वक्फ बोर्ड द्वारा सदर की नियुक्ति की जाती है। देखने में आता है की जिस पार्टी की राज्य में सरकार होती उसी पार्टी से जुड़े लोगों को सदर पद के लिए तरजीह दी जाती है। आपको बता दे की यहां के सदर बनने वालो की एक लंबी लिस्ट होती है, क्योंकि यहां का उर्स पूरे देश में ख्याति प्राप्त है। ऐसे में राज्य में भाजपा की सरकार है तो कुल मिलाकर जल्द किसी भाजपा से जुड़े पदाधिकारी को गागरोन उर्स सदर की कमान मिल सकती है। सूत्रों की माने तो इसके लिए लॉबिंग भी शुरू हो गई है। वही जानकारों की माने तो जिसका क्रिमिनल रिकॉर्ड हो वो इस पद के लिए योग्य नहीं है।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम