महामंडलेश्वर 108 भगवता नंद गिरी (भगवान बापू ) करेंगे भव्य राम कथा
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
झालरापाटन। रविवार को रात्रि 7:00 बजे श्री राम कथा आयोजन समिति की बैठक द्वारकाधीश प्रांगण में हुई, जिसमें महामंडलेश्वर 108 भगवता नंद गिरि महाराज (भगवान बापू) उज्जैन द्वारा 2 दिसंबर से 10 दिसंबर तक दोपहर 12.30 से 4.30 तक होने वाली भव्य राम कथा को लेकर सभी समिति सदस्यों ने अपने विचार प्रकट किये और 2 दिसंबर को भव्य शोभायात्रा सूर्य मंदिर से द्वारकाधीश प्रांगण तक निकाली जाएगी जिसमे अधिक से अधिक संख्या मे भक्तजन शामिल होंगे। बैठक मे समिति के गुड्डी लाल सुरेश शर्मा, मनोज गोयल, प. सुरेश शर्मा, सुधीर खंडेलवाल, बालाराम पाटीदार, गजेंद्र त्रिपाठी, गुड्डा सेन, नितेश परमार, दीपक शर्मा, राजेंद्र शर्मा मीडिया, रितेश खत्री, रमेश चंद्र गोयल नाकेदार, कमल गुप्ता, राधेश्याम चौरसिया, गोविन्द शर्मा, देवकीनंदन, विजय, सुरेश चंद्र गर्ग, पदम जैन, कैलाश सुमन, नवीन कारपेंटर, अशोक राठौर, मनोज बैरागी, अवनीश गोयल, पवन जैन, निर्मल पाटनी, कन्हैयालाल सुमन, लखन सोनी, दिनेश मंगल, बालचंद नामदेव, मनमोहन सोनी, विकी सक्सेना आदि मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें