सीएससी की ई-स्टोर सेवाओ की जानकारी दी

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालावाड़। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कॉमन सर्विस सेंटर आज के दौर में आम लोगो के लिए उनके नजदीक सरकारी सेवा देने का एक बेहतरीन माध्यम बनकर उभरा है। इसी क्रम में सीएससी के उपक्रम ग्रामीण ई-स्टोर के माध्यम से वाहन की बिक्री सेवा को लेकर सीएससी वीएलई मीट का आयोजन किया गया। सीएससी समन्वयक हितेश लोधा ने बताया कि सीएससी के उपक्रम ग्रामीण ई-स्टोर के माध्यम से रेनॉ कार बुकिंग लीड जनरेट करने की सेवा प्रारंभ की गई है, जिस्की जानकारी सीएससी संचालकों को देने के लिए बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में रेनॉ कार बुकिंग, लीड जनरेट, फाइनेंस आदी की जानकारी दी गयी। अब लोग अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर रेनॉ कंपनी की कार की बुकिंग कर सकेंगे। बैठक में हितेश लोधा, हरिनारायण पाटीदार, नंदलाल लववंशी, रेनॉ मैनेजर जोगिंदर सिंह और वीएलई उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप