गाड़िया लुहार बस्ती में दिया राणा प्रताप की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम का न्योता
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
झालरापाटन। नगरपालिका झालरापाटन के तत्वाधान में आयोजित शनिवार को स्थानीय थाना सर्किल पर महाराणा प्रताप की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम एवं विकास कार्यों का लोकार्पण के तहत गाड़िया लुहार बस्ती में पत्रक वितरण कर कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा मनीष चांदवाड़ ने कहा कि राष्ट्र के स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप मूर्ति अनावरण के लिए समाज के हर तबके को आमंत्रित किया जा रहा हैं। गाड़िया लुहार समाज का महाराणा प्रताप के युद्धों में सहयोग रहा था।गाड़िया लुहार समाज महाराणा प्रताप की सेना में हथियार निर्माण किया करते थे।
चमचमाया स्वागत द्वार
पालिकाध्यक्ष ने बताया कि गिन्दौर स्थित पालिका द्वारा निर्मित द्वार पर भव्य विद्युत सजावट से नगरवासी का मन मोह ले रहा हैं। महाराणा प्रताप की मूर्ति अनावरण को लेकर खासा उत्साह हैं। ढोल नगाड़ों के साथ सभी समाज बंधु कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में पार्षद महेश शर्मा,अजय कुशवाह,पंकज वैष्णव, समाजसेवी मुकेश मंत्री मौजूद थे। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सांसद दुष्यंत सिंह दोपहर 03.30 बजे कार्यक्रम स्थल थाना सर्किल पहुंचेंगे। गिन्दौर से थाना सर्किल पर भगवा झंडे लगाए गए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें