संविधान दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालावाड़। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार दिनांक 26.11.2024 को संविधान दिवस के अवसर पर महिला शिक्षण विहार झालावाड़ में विधिक जागरूकता कार्यक्रम/शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शशि गजराना सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश) झालावाड़ ने बताया कि आज 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाया जाता है इसी के साथ आज न्याय दिवस भी हैं। भारत गणराज्य का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ था एवं 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ। डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर भारतीय संविधान के निर्माता प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे। हमें संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के देश के प्रति महान योगदान को कभी नही भूलना चाहिए। 
शशि गजराना ने यह भी बताया कि भारत के संविधान में मौलिक अधिकारों के संबंध में प्रावधान किए गए हैं, साथ ही मूल कर्तव्य भी बताए गए हैं। जहां कोई व्यक्ति अपने कर्तव्य पालन के लिए सजग रहता है तो दूसरे व्यक्तियों के अधिकार अपने आप ही संरक्षित हो जाते हैं। संविधान हमारा स्वाभिमान हैं यह हमें आजाद देश के नागरिक होने का अहसास दिलाता हैं। 
श्रीमति गजराना ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण समाज के कमजोर एवं पिछड़े वर्ग को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करता है जिसके अन्तर्गत महिलाओं, बच्चे, अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के लोगों, आपदा पीड़ितों, दिव्यांगों, न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध व्यक्तिों एवं जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रू. से कम है उन्हें निःषुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। 
जागरूकता कार्यक्रम में बालिकाओं को बाल विवाह रोकथाम, दहेज प्रथा, मोटर वाहन अधिनियम, नकल विरोधी कानून, साईबर क्राईम, सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम एवं अन्य दैनिक जीवन में काम आने वाले कानूनों की जानकारी प्रदान की एवं संविधान दिवस के अवसर पर सभी छात्राओं को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। 
इस अवसर पर रामसिंह मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, हेमराज पारेता जिला शिक्षा अधिकारी, राकेश बैरवा, प्रभारी महिला शिक्षण विहार, सुधा शुक्ला, प्रधानाचार्य महिला शिक्षण विहार, एवं अध्यापिका आकृति शर्मा, सावित्री, नन्दकुँवर, प्रियंका, रेखा, अरूणा चोबे उपस्थित रहें साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कर्मचारी अंकित शर्मा, राशिद खान आदि उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप