मरीज को एसडीपी देकर बचाई जान

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन। रक्तदाता समूह के सदस्य नगर पालिका झालरापाटन के पार्षद अजय कुशवाह द्वारा नून हॉस्पिटल भवानी मंडी में भर्ती गर्भवती महिला मोनिका कारपेंटर उम्र 24 को एस डी पी देकर जान बचाई। पार्षद अजय कुशवाहा ने बताया कि उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना मिली कि नून हॉस्पिटल में भर्ती गर्भवती महिला को तुरंत ए पॉजिटिव एस डी पी की आवश्यकता है इस पर पार्षद अजय कुशवाह तुरंत रुधिरा ब्लड बैंक झालावाड़ पहुंचकर एस डी पी निकलवा कर तुरंत नून हॉस्पिटल के लिए रवाना की। साथी पार्षद पंकज वैष्णव ने बताया कि सुनेल निवासी महिला को एस डी पी की तुरंत आवश्यकता थी और भवानी मंडी में एस डी पी निकालने की मशीन नहीं होने से यहां रुधिर ब्लड बैंक से निकलवाई इसको निकलवाने में लगभग एक घंटा लगता है। अजय कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने 25 बार रक्तदान तथा 12 बार एस डी पी दान का दान कर चुके हैं और इस प्रकार के मानवता के कार्य करने में उन्हें आत्म संतुष्टि तथा गर्व का अनुभव होता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप