केंद्रीय विद्यालय के वार्षिकोत्सव में किया प्रतिभा सम्मान
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
झालरापाटन। गुरुवार को केंद्रीय विद्यालय के वार्षिक उत्सव समारोह में बजाज खाना झालरापाटन निवासी विजय मूंदड़ा व प्रतिभा मूंदड़ा के सुपुत्र हर्ष मूंदड़ा को केंद्रीय विद्यालय के जयपुर रीजन में टॉप 10 और केंद्रीय विद्यालय झालावाड़ में टोपर होने पर सम्मानित किया गया। विजय मूंदड़ा ने बताया कि जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ द्वारा प्रशस्ति पत्र व ₹10000 की प्रोत्साहन राशि का चेक देकर हर्ष की अनुपस्थिति में उसके माता-पिता प्रतिभा विजय मूंदड़ा को सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि हर्ष मूंदड़ा ने केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा 2024 में 97% अंक प्राप्त किए और फिलहाल दिल्ली विश्वविद्यालय में बैचलर आफ मैनेजमेंट स्टडी(BMS)में अध्यनरत है। मूंदड़ा ने बताया कि उक्त 10000 की प्रोत्साहन राशि को विद्यालय के विकास में समर्पित की गई, जिसकी जिला कलेक्टर द्वारा प्रसन्नता करते हुए कहा कि विद्या के मंदिर का विकास करना हर सक्षम व्यक्ति और संस्था का कार्य है, जिससे निराश्रित और गरीब विद्यार्थी अच्छे मार्गदर्शन से पढ़ाई कर सके। हम सभी का दायित्व है कि विद्यालय में अधिक से अधिक विकास कराया जाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें