राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भिलवाड़ी में साइकिल वितरण
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
भिलवाड़ी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीलवाड़ी में आज साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य अनिता जैन एवं मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि कपिल गुप्ता द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मीडिया प्रभारी राजेश हरदेनिया ने बताया कि इस अवसर पर 62 छात्राओं को साइकिलें प्रदान की गईं। कार्यक्रम की अध्यक्षा एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य अनिता जैन ने अपने उद्बोधन में कहा की साइकिल वितरण से छात्राओं की उपस्थिति में सुधार होगा और उनका कीमती समय बचेगा। यह योजना उन छात्राओं के लिए वरदान साबित होगी, जो दूरस्थ क्षेत्रों से विद्यालय आती हैं। उन्होंने छात्राओं को शिक्षा के प्रति समर्पित रहने और साइकिल का सदुपयोग करने की प्रेरणा दी। विधायक प्रतिनिधि कपिल गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह पहल राज्य सरकार की शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत की गई, जिसका उद्देश्य छात्राओं की शिक्षा को सुलभ बनाना और उन्हें स्कूल आने-जाने में सहायता प्रदान करना है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक और ग्राम के गणमान्य लोग उपस्थित रहे, सभी ने सरकार की इस पहल की सराहना की और इसे ग्रामीण शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राओं के चेहरों पर उत्साह और खुशी स्पष्ट रूप से झलक रही थी। उन्होंने इस सहायता के लिए सरकार और विद्यालय प्रशासन का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम का समापन प्रभारी परवेज़ आलम द्वारा धन्यवाद ज्ञापन और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ हुआ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें