काँग्रेस पार्षद ने अपने जन्मदिन पर जोगणिया माता पर चांदी की थाली की अर्पित, सांवरिया सेठ में सोने की बांसुरी की भेंट

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन। कांग्रेस पार्षद मंगल गुर्जर ने अपने 33 वे जन्म दिवस पर झालरापाटन स्थित गोसंसार गौशाला में गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया उसके बाद  वृद्धआश्रम स्थित बुजुर्गों को भोजन व कंबल वितरण किया व साथ ही कांग्रेस पार्षद मंगल गुर्जर ने अपने परिवार व इष्ट मित्रों के साथ जोगणिया माता मंदिर जाकर माताजी को चांदी की थाली अर्पित कर वहां पर पूजा अर्चना की वह साथ ही सांवरिया सेठ के यहां पर सोने की बांसुरी अर्पित की वह सांवरिया सेठ का श्रृंगार करवाया। वह पूरे परिवारजन के साथ पूजा अर्चना की पार्षद मंगल गुर्जर ने बताया कि वह जन्मदिन के अवसर पर हर बार कोई कोई धार्मिक कार्यक्रम व रक्तदान शिविर का आयोजन करते है। इसके बाद उनके मित्रो व पार्षदों ने मंगल गुर्जर को बधाई दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम