बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार दुर्भाग्यपूर्ण है- महामण्डलेश्वर,स्वामी भागवता नन्द गिरी
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
झालरापाटन। श्री राम कथा आयोजन समिति के तत्वाधान में द्वारिकाधीश प्रांगण झालरापाटन में चल रही श्री राम कथा के अंतर्गत पांचवें दिन महामण्डलेश्वर भगवता नन्द गिरि जी ने कहा कि यदि हिंदुस्तान में अल्पसंख्यकों को सरकार के द्वारा समस्त सुविधाएं दी जाती है उनको समस्त मौलिक अधिकार दिए जाते हैं तो विश्व के किसी भी देश में रहने वाले हिंदू अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार क्यों हो रहा है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर किये जा रहे अत्याचार के विरोध में हम देश वासियों को आवाज उठानी होगी, ताकि विश्व के किसी भी देश में बस रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार ना हो। विश्व स्तर पर इस विषय में कानून बनाकर लागू करना चाहिए ताकि विश्व के किसी भी देश में रहने वाला अल्पसंख्यक हिंदू सुरक्षित रह सके।
श्री राम विवाह बरात के अवसर पर दूल्हा श्री राम के हाथ में धनुष बाण एवं तलवार का सुंदर वर्णन करते हुए महाराज ने कहा कि अपने बेटों की शादी करो तो भिखारी की तरह पड़ोसी की तलवार मत मांगा करो, सब बेटो की शादी में एक नई तलवार खरीदा करो ताकि नई तलवार लेकर तुम्हारा बेटा विवाह करने जाएगा तो बुरी बलाओ से तलवार की धार बचाएगी एवं विवाह के बाद वह तलवार तुम्हारे घर में रहेगी तो तुम्हें बुरी नजर से देखने वालों से तुम्हारा बचाव करेगी। परशुराम भगवान के प्रसंग का विस्तार देते हुए महाराज ने कहा कि उनके -पिता की हत्या करने वाले करने वाला एक व्यक्ति था लेकिन परशुराम भगवान ने उस जमाने में फरसा और धनुष बाण हाथ में लेकर दुसाहस करने वाले के साथ- उसके सहयोगियों को भी ठिकाने लगाया ।हम अपने घरों में शस्त्र किसी का बुरा करने के लिए नहीं रखते है लेकिन कोई हमारा बुरा करने के लिए आएगा तो अपने बचाव के लिए हमें अपने घरों में शस्त्र रखने की नितांत आवश्यकता है हमारे सभी देवी देवताओं के हाथों में शास्त्र के साथ शस्त्र भी रहे हैं।
शुक्रवार को बैंड बाजा के साथ रामजी की सुंदर बारात आई वरमाला के साथ श्री सीताराम का मंगल विवाह सम्पन्न हुआ, सभी भक्तों ने जानकी जी का कन्यादान करके पुण्य अर्जित किया। समिति के मनोज गोयल ने बताया की महामंडलेश्वर के द्वारा 9 दिसंबर को प्रातः 9:00 बजे गुरु दीक्षा नाम दान का कार्यक्रम संपन्न होगा श्री राम कथा 10 दिसंबर तक दोपहर 12 बजे से 4 तक चलेगी। रामकथा मे रमेश चंद गोयल, कृष्ण मोहन मंगल, गुड्डी लाल शर्मा, पंडित सुरेश शर्मा, मनोज गोयल, नितेश परमार, दीपक शर्मा, आशीष गोयल, मनीष गोयल, राजेंद्र मिडिया, अवनीश गोयल, कमलेश भैया राधे राधे, देवकीनंदन विजयवर्गीय, रजनीश परमार, हितेश शर्मा, अजय जैन, पवन जैन, मुकेश पोरवाल, राजू भाई, काली, रामगोपाल राठौर, गोपी आदि श्री राम की बारात मे शामिल हुवे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें