उज्जैन विहार के दौरान झालरापाटन पधारे महामंडलेश्वर भगवतानंद गिरी भगवान बापू का किया स्वागत

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन। गत दिनों झालरापाटन के द्वारकाधीश मंदिर प्रांगण में राम कथा कर भक्ति रस से नगर को सरोबार करने वाले महामंडलेश्वर 1008 भगवतानंद गिरि भगवान बापू का कोटा से उज्जैन विहार करते समय मार्ग में झालरापाटन आगमन हुआ। झालरापाटन आगमन के दौरान हिन्दू धर्म संस्था जिलाध्यक्ष कमलेश राधे राधे के निवास पर आचार्य का स्वागत कार्यक्रम आयोजित कर आशीर्वाद लिया। राजकुमार जोशी द्वारा भगवतानंद गिरी को पौधे भेंट किये गए। स्वागत कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश बटवानी, महामंत्री दीपक शर्मा, पार्षद नितेश परमार, व्यापार संघ सचिव जयन्त पोरवाल, आशीष गोयल, अवनीश गोयल, राजेश पारीक, नलिन लुहाड़िया, हितेश शर्मा सहित भक्तो ने शामिल होकर आशीर्वाद लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप