राष्ट्र सेविका समिति का अद्भुत शक्ति प्रदर्शन

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालावाड़। राष्ट्र सेविका समिति के तत्वावधान में दिनांक 25 दिसंबर 2024 को झालावाड़ में भव्य पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन की शोभा दर्शनीय थी, जो कि लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर तय किया गया, पथ संचलन में झालावाड़ जिले की समस्त इकाइयों की लगभग 250 बहनों ने आनंदपूर्वक देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत, गरिमामय  घोष वादन के साथ कदम से कदम मिलाकर पथ संचलन निकाला। मार्ग में सभी वर्गों के लोगों द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत व अभिनंदन किया गया। पथ संचलन से पूर्व प्रांत से उपस्थित प्रांत कार्यवाहिका रीना शुक्ला एवं व्यवस्था प्रमुख मधु गोयल के द्वारा देवी अष्टभुजा, वंदनीया मौसीजी एवं ताईजी के चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि राजुल गोयल ने अपने उद्बोधन के द्वारा राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता  रीना शुक्ला ने राष्ट्र सेविका समिति की कार्य प्रणाली को सरल भाषा में समझाते हुए कहा कि महिलाएं अपने स्व को पहचाने और परिवार, समाज और राष्ट्र निर्माण में अपनी अग्रणी भूमिका दिखाएं। पथ संचलन की संपूर्ण रूपरेखा जिला कार्यवाहिका यम्मू ताई  बंसोड़ और रुद्राक्षी पारेता के नेतृत्व में आयोजन किया गया। अंत में समिति द्वारा जिले से पधारी समस्त बहनों एवं बंधु वर्ग एवं कार्यक्रम स्थलप्रदाता का आभार व्यक्त किया गया। भोजन प्रसादी के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप