प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी 11 व 12 जनवरी को रहेंगे झालावाड़ के दौरे पर

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालावाड़। ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्य मंत्री एवं झालावाड़ जिले के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी 11 व 12 जनवरी को झालावाड़ जिले के दौरे पर रहेंगे।
निजी सहायक अर्जुन ने बताया कि प्रभारी मंत्री शनिवार, 11 जनवरी को दोपहर 3 बजे जयपुर से रवाना होकर रात्रि 8 बजे झालावाड़ पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस में करेंगे। प्रभारी मंत्री रविवार, 12 जनवरी को प्रातः 11 बजे मिनी सचिवालय स्थिति ऑडिटोरियम में आयोजित मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे एवं नवनियुक्त कर्मयोगियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप