श्रीमन नारायण मंदिर में मनाया खिचड़ा उत्सव

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन। श्रीमन नारायण मंदिर में धनु मास महोत्सव के तहत शनिवार को खिचड़ा उत्सव मनाया गया। प्रात 5:00 बजे आचार्य दिलीप शर्मा, श्याम शर्मा, राजेंद्र शर्मा ने भगवान श्रीमन नारायण, श्री देवी, भूदेवी का पंचामृत महा अभिषेक किया, भगवान को पोशाक धारण करवा कर श्रृंगार किया। महिला मंडल ने श्रीमन नारायण को मधुर भजन कीर्तन के माध्यम से रिझाने के साथ भाव विभोर होकर नृत्य किया, महा आरती के पश्चात खिचड़ा वितरण किया गया। आचार्य दिलीप शर्मा ने बताया कि 14 जनवरी 2025 तक खिचड़ा वितरण एवं प्रतिदिन नींबू भात, मीठा खीरान, पकौड़ी जलेबी का भोग लगाया जाएगा एवं प्रसाद वितरण किया जावेगा, आचार्य ने बताया कि 14 जनवरी 2025 मकर संक्रांति के अवसर पर राशिफल भी सुनाया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप