मकर संक्रांति पर दिनभर उड़ी पतंगे, गूंजा 'वो काँटा है.....'

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन। मकर सक्रांति और उत्तरायण के पावन पर्व पर नवयुवकों ने पतंगबाजी का लिया आनंद। झालरापाटन में मकर सक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया। छोटे बच्चों में मकर सक्रांति को लेकर खासा उत्साह रहा। बच्चों में सुबह से पतंग उड़ाने के लिए जोश दिखा वही बुजुर्ग और महिलाओं ने अपने संगी साथियों को त्यौहार की शुभकामनाएं दी। अलग अलग रंगो और आकर्षक डिजाइन की पतंग आसमान में अठकेलियां करती इठला रही थी। चांद छाप, तिरंगा, मिड्डा, पन्नी, सतरंगी आदि नामो की पतंगों से त्योहार सराबोर रहा। राम मंदिर के चित्र और प्रधानमंत्री मोदी की फ़ोटो वाली पतंग आकर्षण का केंद्र रही। युवाओं ने छतों पर स्पीकर लगाकर परिवार व दोस्तो संग खीचड़े और तिल के लड्डू खाने के साथ साथ 'चली चली रे पतंग' , 'उड़ी उड़ी जाए दिल की पतंग' और 'काई पो छे' जैसे गानो का आनंद लिया। शाम होते ही आसमान में लालटेन उड़ने लगे। लोग पतंग के साथ लालटेन बांधकर उड़ाने लगे। कई जगह लोगो ने गिल्ली डंडा खेलने की बरसो पुरानी परंपरा भी निभाई। कई जगह लोग गिल्ली डंडा भी खेलते नजर आए।
महंगी बिकी पतंगे

इस साल पतंगों और डोर की कीमत में काफी उछाल देखने को मिला। छोटी पतंग 5 रुपये की और बड़ी 10 से 15 रुपये तक बिकी। वही चाइना डोर को लेकर प्रशासन की सख्ती के कारण स्वदेशी डोर 250 से 300 रुपए गिट्टे तक बिका। सुबह घना कोहरा होने से पतंगबाजी थोड़ी देर से शुरू हुई। कई जगह काइट फेस्टिवल भी मनाया गया। युवाओ में पतंगबाजी को लेकर खासा उत्साह रहा। चाइनीज मांझे के उपयोग और बिक्री पर प्रतिबंध के बावजूद बाजार में ये मांझा बिकता दिखा।

मंदिरों में हुए दान पूण्य

मकर संक्रांति के पर्व पर शहर के सभी मंदिरों में दान पुण्य का दौर जारी रहा। द्वारकाधीश मंदिर पर 151 किलो दूध का खिचड़ा वितरित किया गया वहीं नारायण के मंदिर, राम जी का मंदिर सहित सभी मंदिरों में प्रसादी वितरण किया गया। लोगो मे गौशालाओं में जाकर गायो को गुड़ और चारा खिलाया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा झोली कार्यक्रम आयोजित कर गरीब, असहाय लोगों के लिए दान एकत्रित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप