स्वीकृत सार्वजनिक शौचालय सिर्फ ग्राम पंचायत बिंदाखेड़ा के बिल मे पारित, धरातल पर कार्य शून्य

राज की बातें

बकानी। प्रधानमंत्री द्वारा घर-घर शौचालय योजना 2024 के तहत खुले मे शौच से होने वाली गंदगी और बीमारियों का सामना आम लोगो को न करना पड़े इसलिए प्रधानमंत्री शौचालय योजना लागू की गई, लेकिन राजस्थान मे भजनलाल सरकार मे ऐसे ही कई खुलासे होने बाकी है जिनमे ग्राम पंचायत बिंदाखेड़ा द्वारा अवैध रूप से सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य कर राशि का दुरूपयोग कर सरकार को चुना लगाया गया है और मौके पर आज तक शौचालय के नाम की एक इट तक नहीं लगाई गई है।
राजस्थान की भजनलाल सरकार भ्रष्टाचार रोकने के लिए कई कदम उठा रही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी हाथ पर हाथ धरकर बैठे है। मामले पर संज्ञान की जरूरत है। चौराहे पर सार्वजनिक शौचालय जिसकी लागत लगभग 3 लाख है वर्ष 2021 से स्वीकृत राशि का दूरूपयोग किया गया है। विकास अधिकारी ने भी माना कि निर्माण नहीं हुआ। अगर पेमेंट उठा लिया गया तो दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।

"मुझे इस मामले की याद नहीं, मेरे समय का नहीं है। फिर भी इस कार्य की जांच कर बताऊंगा" - यूनुस खान, ग्राम विकास अधिकारी

"मामला संज्ञान मे आया है, मैंने मौके पर जांच करवा ली है, मौके पर तो कार्य नहीं हुआ है। लेकिन पेमेंट उठाया या नहीं इस बारे में आपको सोमवार को जांच करके बता दूंगा"
आदेश कुमार मीणा, विकास अधिकारी प.स.अकलेरा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप