श्री सांवलिया सेठ गौशाला में होगा गौ-गोपाल स्नेह मिलन और आध्यात्मिक प्रवचन
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
श्री सांवलिया सेठ गौशाला में होगा गौ-गोपाल स्नेह मिलन
झालावाड़। श्री सांवलिया सेठ गौशाला नयागांव गिरधरपुरा हेमड़ा में 19 जनवरी रविवार को गौ-गोपाल ने स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह में संत जय गोपालन परिवार सदस्य द्वारा आध्यात्मिक प्रवचन भी किए जाएंगे। कार्यक्रम में दोपहर 1:00 से आध्यात्मिक प्रवचन होंगे। गौशाला सचिव अनिल राठौर ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैलेंद्र यादव जिला अध्यक्ष गौशाला संघ झालावाड़ एवं विशिष्ट अतिथि सुरेश गुर्जर विधायक खानपुर जिला झालावाड़ होंगे। कार्यक्रम में महेश भाई प्रवक्ता अखिल भारतीय गौ रक्षा संघ का विशेष सानिध्य प्राप्त होगा। गौशाला अध्यक्ष दुलीचंद राठौर ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी में गौ सेवा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से भी यह कार्यक्रम किया जा रहा है, राठौर ने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पधारने की भी अपील की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें