मोक्ष प्राप्ति के लिए करे सत्कर्म- अलका शर्मा
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
झालरापाटन। नगर में आयोजित हो रही श्रीमद् भागवत कथा आयोजन में कथा वाचक अलका शर्मा द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन गुर्जर मोहल्ला चौक पटेल मोहल्ला में किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शनिवार से प्रारंभ हुआ जो की अगले शुक्रवार तक आयोजित होगा। श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन कर्ता परमानंद गुर्जर, लक्ष्मी नारायण गुर्जर, हरि सिंह गुर्जर, भागीरथ गुर्जर, तूफान सिंह गुर्जर सियाराम द्वारा किया जा रहा है। कथावाचक अलका शर्मा ने कथा करते हुए कहा कि सभी मनुष्यों को जीवन में मोक्ष प्राप्ति के लिए सदेव सत्कर्म करते रहना चाहिए एवं निर्धन, गरीब व्यक्ति की हमेशा सहायता करना चाहिए जिससे प्रभु साक्षात्कार रूप में हमें मिल सके। ईश्वर ने हमें जीवन 84 लाख योनियों के बाद दिया है हमें हमेशा प्रभु स्मरण ध्यान भक्ति में अपना समय देना चाहिए ताकि हम सभी हमारे सनातन धर्म को जीवित रख सके और प्रभु भक्ति में अपना मन लगा सके। उन्होंने श्री कृष्ण एवं सुदामा के चरित्र के बारे में वर्णन किया किस प्रकार भगवान श्री कृष्ण ने निर्धन गरीब सुदामा को भी अपने गले से लगाकर हमेशा साथ रखा। कथा कथा के समय महिलाओं ने भजनों पर खूब नृत्य किया। भजन में वारी जाऊं प्रभु मैं तो वारी जाऊं,, मारा सतगुरु दर्शन देना मारा भाग्य उदय कर देना, मीठे रस से भरियो री राधा रानी लागे आदि भजनों के माध्यम से महिलाओं ने को खूब नृत्य किया। श्रीमद् भागवत कथा आयोजन में रामबाबू शर्मा, दिनेश नागर, अनिल चौरसिया, शंभू गुर्जर, जीवन गुर्जर, अजय गुर्जर, पंकज गुर्जर ,भोला गुर्जर, मुन्ना गुर्जर, राजेंद्र मीडिया आदि ने इस कार्यक्रम की व्यवस्थाएं देखी। श्रीमद् भागवत कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक कथा समाप्ति के पश्चात आयोजन कर्ता द्वारा प्रसादी वितरण की गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें