पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय झालावाड़ में पराक्रम दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
झालावाड़। स्थानीय केन्द्रीय विद्यालय में पराक्रम दिवस पर जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे स्थानीय विद्यालय ,नवोदय विद्यालय ,स्टेट बोर्ड स्कूल ,पी एम श्री विद्यालय तथा सीबीएसई विद्यालयों से 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यालय के प्राचार्य वेद प्रकाश मीणा ने बताया कि इस प्रतियोगिता से पहले विद्यार्थियों को 'भारत है हम' के पाँच एपिसोड दिखाए गए जो कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम के योद्धाओं के बारे में थे तथा प्रश्नोत्तरी भी उन्हीं एपिसोड से आयोजित की गई। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा सहभागी विद्यार्थियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रतियोगिता अनुप्रिया ,ओम सिंह तथा नीना श्रीवास्तव के निर्देशन में आयोजित की गई। झालावाड़ के विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थियों में प्रतियोगिता को लेकर काफ़ी उत्साह दिखाई दिया तथा विद्यार्थियों भारत है हम के एपिसोड देखकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया। विद्यार्थी भारत की गौरवशाली परम्परा को जान सके। झालावाड़ के अलग अलग विद्यालयों से पधारे शिक्षक इस प्रतियोगिता के साक्षी बनें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें