मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी
राज की बातें
सलावद ग्राम पंचायत के कनिष्ठ अभियंता पर अवैध वसूली का आरोप
बकानी। ग्राम पंचायत सलावद के गांव में मनरेगा मजदूरों की एब्सेंट लगाने से नाराज मनरेगा मजदूरों ने मेगा हाइवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर विकास अधिकारी व पुलिस द्वारा मनरेगा श्रमिकों से समझाइश कर जाम खुलवाया। मजदूरों का आरोप है कि उनके साथ पक्षपात किया जा रहा है। कोटड़ा कुंज गांव की मस्टरोल सरपंच रोड़ीलाल लोधा खुद साथ आकर चैक करवा रहे है। अपने चहेते गांवों की मस्टरोल चैक नहीं करवा रहे, मनरेगा श्रमिकों ने जातिवाद तक करने का आरोप उन पर लगाया तो वही श्रमिकों की नाराजगी मनरेगा की कनिष्ठ अभियंता प्रेम कुमारी धाकड़ के खिलाफ भी नजर आई। श्रमिकों ने चिल्ला चिल्लाकर कहां की कनिष्ठ अभियंता प्रति मजदूरों के सौ सौ रूपए लेती है।वहीं जिस साईट से पैसे नहीं जाते वहां वो ज्यादा चैक करती है। इस प्रकार अवैध वसूली की जा रही है, जो सरासर गलत है। काम भी ऐसी जगह चला रखा जहां पानी में उतरकर काम करना पड़ता इतना ही नहीं नाराज मनरेगा श्रमिकों ने सरपंच रोड़ीलाल लोधा के खिलाफ नारेबाजी भी की है।
क्या कहते हैं अधिकारी
"मैंने खुद ने पूरी सलावद ग्राम पंचायत के गांवो में मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया मौके पर काम कुछ भी नहीं हो रहा सिर्फ लोग फोटो खिंचवा रहे टास्क के अनुसार काम करेंगे तब ही उनको उसके अनुसार ही मजदूरी मिल पाएंगी मेटों को भी ब्लैक लिस्टेड करेंगे कनिष्ठ अभियंता पर जो आरोप लगा रहे उस मामले में अगर सबूत मिले तो कार्रवाई करेंगे किसी के पास अगर सबूत हो तो उपलब्ध करवाएं अगले पखवाड़े में भी हम और ज्यादा सख्ती से चैक करेंगे क्योंकि बकानी व सलावद ग्राम पंचायत में बहुत ज्यादा मजदूर लगे हुए है।सरकार का भी आदेश है।की जहां बहुत ज्यादा मजदूर लगे हुए है।वहां ज्यादा चैक करो आखिर इतनी लेवर क्यों लगी हुई है।कही फोटो खिंचवाकर बिना काम किए तो नहीं जा रही है।" रामवतार यादव, विकास अधिकारी पंचायत समिति बकानी जिला झालावाड़, (राज.)
सभी पंचायत में यही हाल है हमारे यहाँ भी ऐसा ही हो रहा है
जवाब देंहटाएं