पालीताणा से छठ करके सात यात्रा करने वाले तपस्वियों का झालरापाटन में स्वागत किया

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन। आदिनाथ दादा की विशेष कृपा और आशीर्वाद से परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य भगवंत जिन मणिप्रभ सूरीश्वर महाराज साहेब की पावन निश्रा मे अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद, महिला परिषद द्वारा पालीताणा मे अयोजित छठ करके सात यात्रा में झालरापाटन श्वेताम्बर जैन श्रीसंघ से लागातार दुसरी बार तनुज फाफरिया ने शत्रुंजय महातीर्थ पालिताणा मे चोविहार छठ करके सात यात्रा निर्विघ्न सम्पन्न की, साथ ही आराधना में समीक्षा जैन, विपुल दुग्गड़, गजेन्द्र बजाज, शिक्षा दुग्गड़ ने भी छठ करके सात यात्रा सम्पन्न की। शत्रुंजय महातीर्थ की छठ करके सात यात्रा का अर्थ अपनी आत्मा को मोक्ष प्राप्ति की और अग्रसर किया। 31 दिसंबर 2024 और 01 जनवरी 2025 को यात्रा करके बिना कुछ खाये-पिये लागातार सात बार 7000 सिडियाँ चढकर उतरना ही तप है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप