मनरेगा जेईएन ट्रांसफर के बाद भी नहीं हुए रिलीव
राज की बातें
बकानी। गत दिनों झालावाड़ जिले सहित पूरे राज्य में नगरपालिका से लेकर पंचायत समिति तक कार्यालयों में अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ। कई ग्राम पंचायतों में जेईएन एईएन तक के अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ लेकिन कई जगह अब तक जेईएन रिलीव नही हुए। मामला है पंचायत समिति बकानी की ग्राम पंचायतों का जहां मनरेगा कार्यों के लिए लगे मनरेगा जेईएन का अन्य पंचायत समिति में ट्रांसफर कर दिया गया। सूत्रों की माने तो कई दिन ट्रांसफर हुए मनरेगा जेईएन के होने को आएं लेकिन अब तक भी ट्रांसफर हुए जेईएन को रिलीव नहीं किया गया है। आखिर जेईएन रिलीव क्यों नहीं हुए यह जांच का विषय है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें