पुलिस थाना बकानी को भी मिला 112 आधुनिक वाहन
राज की बातें
बकानी। एसपी ऋचा तोमर ने बुधवार को 15 नए 112 आधुनिक वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।जिसमें 112 मोबाइल पुलिस वाहन बकानी थाने को भी मिला है।बकानी थाने को वाहन के मिलने पर पुलिस थाना बकानी स्टॉफ में खुशी नजर आई, पुलिस स्टॉफ द्वारा वाहन की पूजा अर्चना की गई है। इस वाहन की विशेषता यह है की यह सभी आधुनिक संसाधनों से लैस है।इसके अलावा आपातकालीन स्थिति में तत्काल मदद करने में सक्षम होगा इस वाहन में विशेष सुरक्षा उपकरणों के साथ मेडिकल किट भी उपलब्ध है। दुर्घटना या किसी भी पुलिसकर्मी को चोट लगने पर उसे तुरंत प्राथमिक उपचार दिया जा सकेगा। आधुनिक 112 वाहन में चार दिशाओं में सीसीटीवी कैमरे लगे है जो सीधे अभय सेंटर से कनेक्ट किए है। इन कैमरों की मदद से किसी अपराधी की गतिविधि को कैप्चर कर उसे कंट्रोल रूम पर आसानी से देखा जा सकेगा। कमांड सेंटर में बैठे अधिकारी भी घटना स्थल को लाइव देख सकेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें