12 लीटर अवैध हथकड कच्ची शराब जप्त, तीन मुल्जिम गिरफ्तार

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

तीन मुल्जिम गिरफ्तार

झालरापाटन। झालरापाटन पुलिस ने 11.02.2025 को रात्रि गश्त के दौरान अवैध हथकड कच्ची शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए मुल्जिम मोनू मोहम्मद उर्फ नगारची, प्रेमचन्द उर्फ बोडिया व राशिद उर्फ कालिया को अलग अलग जगहो से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 12 लीटर अवैध हथकड कच्ची शराब जप्त की। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला झालावाड मे संगठित अपराधो एक्साईज एक्ट, जुआ-सट्टा, अवैध खनन, मादक पदार्थ तस्करी, हथियार तस्करी आदि पर अंकुश लगाये जाने हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर जिले के समस्त थानाधिकारियो को थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन कर इन अपराधो पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने बाबत निर्देशित कर रखा है। अभियान के तहत हरलाल मीणा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना झालरापाटन के नेतृत्व में थाना स्तरीय टीमो द्वारा रात्रि गश्त के दौरान अवैध हथकड कच्ची शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए मुलजिम मोनू मोहम्मद उर्फ नगारची से 5 लीटर, मुलजिम प्रेमचन्द उर्फ बोडिया के कब्जे से 2 लीटर, मुलजिम राशिद उर्फ कालिया के कब्जे से 5 लीटर अवैध हथकड कच्ची शराब जप्त कर मुलजिमान को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की। अवैध कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। विशेष टीम में हरलाल पुलिस निरीक्षक, बनेसिह सउनि, राजेन्द्र कुमार सउनि, चम्पालाल हैड कानि, करणसिह, चन्द्र मुकेश, राकेश, वसीम, संदीप व सत्यनारायण शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप