6 दिन से लापता युवती की लाश कुवे में मिली, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

बकानी। बकानी थाना क्षेत्र के बासखोयरा गांव निवासी विवाहित रीना बाई पत्नी रोशन सिंह जाति लोधा लगभग 6 दिन पहले बिना बताए घर से लापता हो गई थी, जिसकी परिजनों द्वारा बकानी थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी, जिसकी गांव के समीप स्थित एक कुएं में लाश मिली है। लाश के मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस के ऊपर भी परिजनों ने रोष जताया और लाश को कुएं से बाहर नहीं निकलने दिया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि 6 दिन पहले हमने नामजद कुछ लोगों के ऊपर शक जाहिर किया था। जिन्हें पुलिस ने अब तक गिरफ्तार नहीं किया। मामले की सूचना जिला प्रशासन को मिली तो डीवाईएसपी झालावाड़ रटलाई, रायपुर थाने से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश की गई। समझाइश के बाद ग्रामीणों ने लाश को कुएं से बाहर निकालने दिया। पुलिस द्वारा झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में ले जाकर टीम द्वारा लाश का पोस्टमार्टम करवाया जाएंगा। वही परिजनों द्वारा महिला की मृत्यु का आरोप गांव के ही कुछ लोगों पर लगाया गया और परिजनों ने बताया कि यह प्रेम प्रसंग का मामला है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप