मनरेगा कनिष्ठ अभियंता का मामला जल्द जाएगा पंचायतीराज मंत्री के पास

राज की बातें
 
बकानी। विगत दिनों ग्राम पंचायत सलावद के गांवों में एब्सेंट लगाने से नाराज होकर मनरेगा श्रमिकों के द्वारा प्रदर्शन किया था। जिसमें मनरेगा कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ भी श्रमिकों ने काफी आक्रोश व्यक्त कर सौ-सौ रूपए अवैध वसूली का आरोप मनरेगा श्रमिकों ने लगाया था।हालांकि कनिष्ठ अभियंता ने अपने ऊपर लगे सौ-सौ रूपए लेने का मामला बेबुनियाद बताया था।हां मीडिया के सामने कनिष्ठ अभियंता ने दबी जुबान में यह जरूर स्वीकार किया था कि मैंने तो कभी रूपए नहीं लिए हां मेरे नाम से कोई जरूर ले लेते है। आपको बता दे की किसी अधिकारी व कर्मचारी के नाम से अगर कोई वसूली करें तो उसके खिलाफ शिकायत दी जाती है। अगर कनिष्ठ अभियंता के नाम से वसूली हो रही तो उनको हाथ पर हाथ धरकर नहीं बैठना चाहिए खेर जो भी हो जांच का विषय है। अधिकारी सबूत मांग रहे कार्रवाई के लिए इतने श्रमिक एक साथ एक आवाज में वीडियो में मीडिया के सामने बोल रहे। हालांकि मनरेगा श्रमिकों ने अभी लिखित में शिकायत नहीं दी मौखिक आरोप जरूर लगा रहे हैं। मनरेगा श्रमिकों को भी चाहिए कि अगर उनसे रिश्वत ली जा रही तो लिखित में शिकायत देवे।

पंचायतीराज मंत्री से करेंगे शिकायत

सलावद ग्राम पंचायत में पक्षपात पूर्ण तरीके से मस्टरोल चैक सहित मनरेगा कनिष्ठ अभियंता द्वारा एब्सेंट नही लगाने की ऐवज मे सौ-सौ रूपए लेना यह मामला मीडिया के माध्यम से अधिकारियों तक पहुंच गया। कनिष्ठ अभियंता आरोपों को गलत बता रही हैं, अब श्रमिकों को पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर से काफी उम्मीद है। जल्द मामला मंत्री दिलावर के संज्ञान में लाकर सौ-सौ रूपए वसूली की शिकायत की जाएंगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप