सेवा कर्तव्य नहीं है सेवा भाव है - जिला कलक्टर

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन। सेवा कर्तव्य नहीं सेवा भाव है और योगेन्द्र शंकर शर्मा सेवा भाव से सेवा किया करते थे। कर्तव्य की भावना में कहीं न कहीं बाध्यता हो सकती है लेकिन भाव से की गई सेवा में निःस्वार्थता और आत्मसंतोष होता है और भाव मानवता की सच्ची पहचान होता है। यह बात जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने सेवा के सुमेरू स्व. योगेन्द्र शंकर शर्मा की तृतीय पुण्य तिथी एवं माता विद्या देवी शर्मा के पुण्य स्मरण में आयोजित निःशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर तथा सेवा सम्मान समारोह के दौरान कही। उन्होने रणछोड़दास महाराज के बारे में कहा कि श्रीकृष्ण स्वंय रणछोड़ है वो साक्षात नहीं आते उन्हें कर्म क्षेत्र में अर्जुनों की आवश्यकता होती है। अर्जुनों का वरण करते है और कुरूक्षेत्र के मैदान में लाकर के उन्हें खड़ा कर देते है। स्व. योगेन्द्र शंकर शर्मा रणछोड़दास के अर्जुन ही थे और उनके सेवा कार्यो को आगे बढ़ाने के लिए मॉ सरस्वती के रूप में स्वयं विद्या देवी उनके साथ कर दी तो जहां स्वयं योगेन्द्र और विद्या देवी का संगम हो वहां सेवा तो आयेगी ही आयेगी वहॉ संस्कार तो आयेंगे ही आयेंगे। तीन पीढ़ीयों को एक साथ सेवा कार्यो में रत देख कर मुझे बड़ी प्रसन्नता हो रही है। जब अर्जुन कुरूक्षेत्र में डगमगा गया था तो भगवान कृष्ण ने उसे विराट रूप दिखाया था और उससे अपने संबोधन में यह भी कहा कि अर्जुन मैं पर्वतो में सुमेरू हूॅ तो शायद उसके पीछे यह भी भाव रहा होगा कि सेवा में क्षेत्र में सुमेरू होने का मतलब होता है कि जिनसे श्रेष्ठ या जिनसे कोई बेहतर किया नही जा सकता है ऐसे व्यक्तित्व के धनी श्री योगेन्द्र शंकर शर्मा रहे। आज हम सेवा के लिए धन, पद ओर सामर्थ्य को मानते है लेकिन भाव गायब है सेवा के लिए कोई श्रेष्ठ चीज है तो वह भाव है। ईश्वर किसी को श्रेष्ठ बनाता है, किसी को योग्य बनाता है तो उससे यह अपेक्षा भी रखता है मेरी जो कृतियां है मेरे जो अंश है उनमें जो कमजोर है, जो अस्वस्थ है, जो पिछड़े है तुम उनका ख्याल रखना और जब वह इनका ख्याल रखता है तो वह स्वंय योगेन्द्र हो जाता है जो इस संसार की योग माया को इस लीला को समझता है। गुरूदेव रणछोड़दास के समक्ष जिला कलक्टर के दीप प्रज्जवलन के साथ योगेन्द्र शंकर शर्मा व  विद्या देवी को श्रद्धाजंली अर्पित की। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए  डॉ. राजवीनी, चयनिका , प्रांजली व ईशानवी शर्मा ने अपने मधुर स्वरों में प्रभु प्रार्थना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथी के रूप में सेवा निवृत्त सेशन जज अजय जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान थे। विद्या देवी योगेन्द्र शर्मा चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राज्यपाल शर्मा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। डॉ. राजवीनी ने योगेन्द्र शर्मा की जीवन को पढ़ते हुए उनके सेवा कार्यो को नई पीढ़ी से परिचय करवाया। इस अवसर पर रघुनंदन आचार्य, वैद्य जगदीश शर्मा ,अनिल जैन, हेमंत कासट, उदयभान सिंह ने योगेन्द्र शर्मा के सेवा कार्यो के प्रेरणादायक स्मरण सुनाये। विद्या देवी योगेन्द्र शर्मा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित योगेन्द्र शर्मा सेवा सम्मान 2025 इन्दौर निवासी डॉ. धर्मेन्द्र चौहान को उनके द्वारा किये जा रहे सेवा कार्ये के लिए दिया गया तथा विद्या देवी सेवा सम्मान 2025 शीलू चौहान को दिया गया। महत्वपूर्ण बात यह है कि सेवा के क्षेत्र में गत् 24 से निरंतर कार्य कर रही झालावाड़, कोटा व बारां की 75 सामाजिक संस्थाओं में  से उपस्थित 41 संस्थाओं को जिला कलक्टर द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. साजिद खान ने अपने उद्बोधन में श्री सदगुरू सेवा संस्थान द्वारा नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो की सरहाना करते हुए कहा कि शीघ्र ही झालावाड़ जिले की एक पंचायत को मोतियाबिंद मुक्त किया जायेगा तथा विद्यालयों में सदगुरू सेवा संस्थान के सहयोग से ऑख की जॉच के शिविर लगाये जायेंगे। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण, पूर्व उपखंड अधिकारी मनीषा शर्मा,मधुसूदन आचार्य, भारत जैन, डॉक्टर के एम जैन, अतुल सिंह झाला एवं जिले के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर आयोजित चिकित्सा शिविर में न्यूरोलोजिस्ट डॉ. राहुल सोलंकी, ट्रोमा एवं जोइंट सर्जन डॉ. राघवेन्द्र व्यास, जनरल सर्जन डॉ. पियूष बेसला ने अपनी सेवायें प्रदान की और नेत्र चिकित्सा में डॉ. दीपक सिंह ने सेवाये प्रदान की जिसमें 210 रोगियों का पंजीयन हुआ तथा 65 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु आनंदपुर भेजा गया। कार्यक्रम के अंत में सदगुरू सेवा संस्थान के सचिव मनोज शर्मा ने सभी पधारे हुए अतिथियों और सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह झालावाड़ जिलें मे एक मिसाल है कि इतनी सारी सामाजिक संस्थायें एक साथ दृष्टिबाधित लोगों को पुनः रोशनी देने के लिए प्रयासरत है। कार्यक्रम का संचालन चयनिका शर्मा ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप