रक्तकोष फाउंडेशन झालावाड़ को मिला उत्कर्ष सम्मान
राज की बातें
झालावाड़। रविवार को झालावाड़ में आयोजित सद्गुरु सेवा संस्थान के सेवा सम्मान समारोह में रक्तकोष फाउंडेशन झालावाड़ शाखा को रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उत्कर्ष सम्मान प्रदान किया गया है। जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ व गणमान्य अतिथियों द्वारा टीम को सम्मानित किया गया है। इस दौरान टीम रक्तकोष फाउंडेशन झालावाड़ के जिलाध्यक्ष हेमराज पारेता,जिला संयोजक अनस पठान,जिला प्रवक्ता दीपक बैरवा व दीपक वर्मा मौजूद रहे है। समारोह में जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़,एसडीएम अभिषेक चारण,जिला सीएमएचओ डॉ. साजिद खान, रक्तकोष फाउंडेशन की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नितिशा शर्मा समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की है।इस अवसर पर रक्तकोष फाउंडेशन झालावाड़ के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र दिया गया है।सदगुरु सेवा संस्थान के अध्यक्ष मनोज शर्मा ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का धन्यवाद दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें