विद्यार्थियों ने किया पीएनबी कृषक प्रशिक्षण केंद्र का शैक्षणिक भ्रमण
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
झालरापाटन। संत तुलसी सीनियर सैकण्डरी स्कूल झालरापाटन के विद्यार्थियों द्वारा गुरुवार को PNB कृषक प्रशिक्षण केन्द्र एवं RSET संस्थान का शैक्षणिक भ्रमण किया। भ्रमण संस्थान के निदेशक लड्डूलाल मीणा के निर्देशन में विद्यालय के रामनिवास वैष्णव द्वारा करवाया गया। विद्यार्थियों को संस्थान में संचालित की जानी वाली विभिन्न गतिविधियों को बताया गया। संस्थान में स्थित विभिन्न क्षेत्रों जैसे नेट हाउस, फलो उद्यान, गुलाब, स्ट्राबेरी एवं सब्जियों की खेती, औषधीय पौधों की खेती एवं वर्मी कम्पोस्ट इकाईयों का भ्रमण विद्यार्थियों को करवाया तथा उन्नत कृषि तकनीक की जानकारी बच्चों को बैंक सम्बंधी वित्तीय जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान विद्यालय के निदेशक राहुल राठौर, प्रधानाचार्या रेखा राठौर, सत्यनारायण राठौर, विपिन राठौर, विक्रम बैरवा ने बच्चों का मार्ग दर्शन किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें