पुलिया मरम्मत में लापरवाही, मीडिया के हस्तक्षेप के बाद तराई के लिए पहुचा टेंकर

राज की बातें

बकानी। कुशलपुरा में पुलिया मरम्मत कार्य में लापरवाई का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि  पुलिया मरम्मत कार्य में ठेकेदार द्वारा पानी की तराई नहीं करवाई जा रही है। चंद पैसे बचाने के चक्कर में ठेकेदार द्वारा तराई नहीं करवाई जा रही जिससे मरम्मत कार्य में मजबूती कैसे आएंगी, सीमेंट के पकड़ करने के लिए पानी की तराई जरूरी होती है। वही जब इस बारे में ठेकेदार से बात की गई तो ठेकेदार ने बताया कि हमारे द्वारा सभी पुलियाओं पर तराई करवाई जा रही है। पूरे मामले से हमारे संवाददाता ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता शिवलाल मीणा को भी अवगत करवाया मीणा ने मामले को गंभीरता से लिया और कहां की मैं ठेकदार को पानी की तराई के लिए बोलता हूं। मीडिया के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार कुशलपुरा में पानी का टैंकर पानी की तराई करने के लिए पहुंचा और तराई हुई।
बोरी बारदान बिछाना चाहिए_पुलिया मरम्मत कार्य में सीमेंट की मजबूती के लिए तराई तो होना जरूरी है ही वही सीमेंट की मजबूती के लिए सीसी पर टाट बारदान बिछाना चाहिए उसको गिला किया जाएं ताकि उससे और बेहतर तरीके से सीसी पक सके ताकि ज्यादा मजबूती रहे लेकिन बारदान टाट बिछाकर तराई कार्य नही किया जा रहा।

"मैं मामले को दिखवाकर ठेकेदार को तराई की  बोलता हूं।"- शिवलाल मीणा सहायक अभियंता

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप