खबर का हुआ असर, लोकार्पण पट्टिका से हटाया ऑयल पेंट

राज की बातें

पुराने रूप में आई पट्टिका

झालावाड़। पंचायत समिति सुनेल की ग्राम पंचायत खारपाकलां में राजीव गांधी सेवा केंद्र की लोकार्पण पट्टिका पर ऑयल पेंट पुताई का आरोप पूर्व सरपंच श्यामू बाई पाटीदार ने वर्तमान प्रशासक सरपंच के पुत्र घनश्याम पाटीदार पर लगाते हुए विकास अधिकारी को भी ज्ञापन भेजा था। मामले को राज की बातें समाचार द्वारा प्रमुखता के साथ उठाया था। खबर को जिम्मेदार अधिकारियों ने गंभीरता के लिया वही ग्राम विकास अधिकारी गोविंद मेहर ने खुद मौजूद रहकर ऑयल पेंट को हटाया जिससे लोकार्पण पट्टिका फिर से पुराने रूप में आ गई है।लोकार्पण पट्टिका से ऑयल पेंट हटाएं जाने पर अब लोकार्पण पट्टिका पर पूर्व सरपंच का नाम जानकारी आदि दिखाई दे रही पूर्व सरपंच श्यामू बाई पाटीदार व पूर्व सरपंच के पुत्र युवराज पाटीदार ने खुशी जताते हुए इसको सच्चाई की जीत बताया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मनरेगा श्रमिकों ने हाईवे पर लगाया जाम, सरपंच के खिलाफ की नारेबाजी

लोकार्पण पट्टिका पर पुतवाया ऑयल पेंट, पूर्व सरपंच ने जताई नाराजगी

रोडवेज बसों के संचालन की बिगड़ी व्यवस्था, अब सिविल डिफेंस वाले संभालेंगे काम