वन विभाग टीम ने जप्त की अवैध गीली लकड़ी

राज की बातें

बकानी। उपवन संरक्षक झालावाड़ के निर्देशानुसार गैर वानिकी कार्यों की रोकथाम के लिए रेंज बकानी स्टॉफ द्वारा संयुक्त रात्रि गश्त के दौरान ट्रैक्टर मय ट्रॉली द्वारा अवैध रूप से पंचमेल गीली लकड़ी का परिवहन करते हुए छत्तर सिंह पुत्र भंवर सिंह निवासी झिकडिया पुलिस थाना रायपुर के पाएं जाने पर राजस्थान वन अधिनियम 1953 के तहत कार्रवाई कर वाहन ट्रैक्टर ट्रॉली मय गीली पंचमेल लकड़ी जप्त कर रेंज परिसर में खड़ा किया गया है। वही प्रकरण में अनुसंधान जारी है। टीम में रेंजर बकानी सुरेन्द्र कुमार शर्मा, वनपाल नाका बकानी अल्का मेहरा, सहायक वनपाल सुरेंद्र कुमार राठौर, अरूण कुमार शर्मा, तकनीकी सहायक लालचंद लोधा शामिल रहे है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप