कृषि उपज मंडी की हड़ताल 23 मार्च तक टली

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:

झालरापाटन। महाराजा हरिश्चंद्र कृषि उपज मंडी समिति, खाद्य एवं तिलहन व्यापार संघ मीडिया प्रभारी हरि राठौर ने बताया कि राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ की जयपुर में आयोजित आमसभा में अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता एवं उपस्थित सभी 247 मंडियों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई, जिसमें सरकार के आश्वासन के बाद सभी मंडियों में की जा रही हड़ताल को 23 मार्च 2025 तक स्थगित किया गया है। इसलिए सोमवार 3 मार्च 2025 से सभी मंडियां यथावत चालू रहेगी। इस दौरान संघ द्वारा उठाए गई मांगों को राज्य सरकार द्वारा नहीं माना गया तो पुनः बैठक करके आगामी निर्णय लिया जाएगा। मंडी सचिव ने किसानों को सूचित करते हुए बताया कि सोमवार 3 मार्च 2025 से नियमित रूप से झालरापाटन की हरिश्चंद्र मंडी में क्रय विक्रय प्रारंभ होगा। सभी किसान विक्रय हैतु अपनी कृषि जींस मंडी में ला सकते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप