विद्यार्थियों का उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय में शैक्षणिक भ्रमण
राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
झालरापाटन। कृषि विश्वविद्यालय कोटा के उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, झालावाड़ में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, भीलवाड़ी, झालावाड़ के कक्षा 9 एवं 10 के कुल 82 विद्यार्थियों ने विद्यालय के शिक्षकों सत्येन्द्र नामा एवं साथियों के साथ महाविद्यालय की विभिन्न ईकाईयों का भ्रमण किया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आशुतोष मिश्र ने विद्यार्थियों को बताया कि महाविद्यालय में उद्यानिकी की विभिन्न विभागों जैसे फल विज्ञान, सब्जी विज्ञान, पुष्प एवं भूदृश्य विज्ञान विभाग एवं वानिकी की शिक्षा को ग्रहण कर विद्यार्थी आत्मनिर्भर बन सकते है। उन्होंने विद्यार्थियों को फूलों की व्यवसायिक खेती के तरीके, सजावटी पौधों की नर्सरी तैयार करने, उन्नत एवं नवीन किस्में तथा पौधे के रख-रखाव के बारे में बताया तथा वर्तमान में फूलों के व्यवसाय की बढ़ती लोकप्रियता से विद्यार्थियों को रूबरू करवाया। डॉ. कविता ए. ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय की संरक्षित खेती इकाई में पॉलीहाऊस, हाइड्रोपोनिक्स एवं लो टनल तकनीक से उगायी जाने वाली फसलो जैसे खीरा, टमाटर, खरबुजा, स्ट्राबेरी एवं ब्रोकली की खेती की विस्तृत जानकारी दी। विद्यार्थियों ने मल्चिंग, फर्टीगेशन मशीन, गाइनोशियस किस्म के खीरे की खेती, मृदा रहित खेती जैसी तकनीकों की भी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. हेमराज छीपा, राजकुमार जोशी एवं रूपराज कंवर ने भी विद्यार्थियों को कृषि के विभिन्न अवसरों से अवगत करवाते हुए विद्यार्थियों को कृषि विषय में अपना भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें