चोरी करने पर टोका तो पिडावा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री को जान से मारने की धमकी दी, मामला पहुंचा पुलिस के पास

राज की बातें

झालावाड़। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पिडावा के ब्लॉक महामंत्री युवराज पाटीदार ने खारपाकलां पुलिस चौकी पर लिखित में रिपोर्ट देकर बताया कि गोपाल पुत्र मांगीलाल जिसने ढाबा खोल रखा है, ढाबे पर भैंसों को पालता है। गोपाल रोजाना सांय व रात्रि को युवराज पाटीदार के खेत से रचका व चारा चुराकर ले जाता है। इसको कल सांय 7 बजे रचका काटते समय पकड़ा तो यह हमसे गाली गलौज करने लगा और रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी। पाटीदार ने लिखित रिपोर्ट में बताया कि गोपाल गुर्जर से सभी परेशान हो गए है। रात दिन सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से ढाबा चला रहा है। इस पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग की। पाटीदार ने बताया कि उनके पुत्र ने उसे रचका काटते हुए देखा है। इस पर कार्रवाई की जाएं वही इस मामले में हमारे द्वारा पिडावा थाना की ख़ारपाकलां चौकी इंचार्ज से बात की गई तो चौकी इंचार्ज ने बताया कि मामला आया है। हमने जवानों को गोपाल गुर्जर को लाने के लिए भेजा है।

"मामला आया है, जवानों को अनुसंधान के लिए भेजा है, कार्यवाही जारी है।"- थाना प्रभारी, खारपाकलां

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप