आचार्य प्रज्ञा सागर महाराज के आगमन व भगवान आदिनाथ जयंती को लेकर की जा रही व्यापक तैयारियां
राज की बातें
भवानीमंडी। आगामी 23 मार्च को दिगंबर जैन संत आचार्य प्रज्ञासागर महाराज के आगमन व भगवान आदिनाथ की जयंती को लेकर सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से व्यापक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। समाज अध्यक्ष विजय जैन जूली ने बताया कि 23 मार्च की प्रातः 7 बजे आचार्य प्रज्ञासागर महाराज का नगर में भव्य प्रवेश होगा व इसी दिन उनके सानिध्य में भगवान आदिनाथ की जन्म जयंती का महोत्सव हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाई जाएगी ।विजय जूली ने बताया कि 23 मार्च सुबह 7 बजे स्टेशन चौराहे पर आचार्य प्रज्ञा सागर जी महाराज की भव्य अगवानी की जाएगी। वहीं से भगवान आदिनाथ जयंती का भव्य जुलूस प्रारंभ होगा जो शहर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ राधेश्याम मंदिर की बगीची में पहुंचकर संपन्न होगा जहां मुनि श्री के प्रवचन व भगवान श्री के कलषाभिषेक आयोजित किए जाएंगे । इस दौरान समूचे शोभायात्रा मार्ग को 101 भव्य स्वागत द्वार से सजाया जाएगा। मार्गो मे प्रज्ञासागर जी महाराज का पाद प्रक्षालन किया जाएगा । जुलूस में बैंड बाजे, घोड़े, जावरा के लोक कलाकार अपने नृत्य की प्रस्तुति देते हुए चलेंगे। विजय जैन ने बताया कि समूचे कार्यक्रम को भव्य एवं सुंदर बनाए जाने को लेकर भवानीमंडी शहर के सभी सामाजिक संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है। प्रज्ञा सागर जी महाराज 28 मार्च को गरोठ की ओर विहार के लिए प्रस्थान करेंगे । इस दौरान प्रतिदिन राधेश्याम मंदिर बगीची में प्रातः 8:30 बजे आचार्य श्री के प्रवचन होंगे व संध्याकाल मे आनंद यात्रा का आयोजन किया जाएगा । 23तारीख को सुबह जैन समाज का स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया जाएगा ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें