बाल मेंले में बच्चों ने जमकर उठाया लुफ्त

राज की बातें/जयन्त पोरवाल:
 
झालरापाटन। स्थानीय संस्कार विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल झालरापाटन में दो दिवसीय विज्ञान शिविर के दूसरे दिन बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी व्यावसायिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया, तरह-तरह की दुकान लगाई गई। कहीं पकौड़ी, कहीं पानी पतासे, कचोरी समोसे तो कहीं पेटिस, भुजिया, चाय कॉफ़ी, गुलाब जामुन तो कहीं स्टेशनरी की दुकान तो कहीं  हैंडीक्राफ्ट थैला की दुकान, कहीं 10 रुपये हर माल तो, कहीं ताजा गर्म बड़ी कचौड़ी, पोहे खिलौने गुब्बारे की अनेक छोटी-छोटी सी दुकान बच्चों ने और उनके पैरेंट्स ने लगाई जिसमें बच्चों को रोजगार से जोड़ने, स्वरोजगार कैसे करें और नौकरी नहीं मिलने की स्थिति में आत्महत्या नहीं कर कैसे कमा कर परिवार चलायें इसका प्रशिक्षण प्राप्त हुआ। बच्चे अपनी जुबान में ले लो ले लो ₹10 में ले लो , रास्ते का माल सस्ते में, खा लो पी लो मेला में याद करोगे गेलै में, जैसी आवाज़ लगाकर लोगों को अपने दुकान की तरह आकर्षित कर रहे थेl इस दौरान ही बच्चों ने नाच गा कर अभिभावकों का खूब मनोरंजन भी किया और मजे भी लिए। संस्था प्रधान अवनीन्द्र व्यास ने बच्चों को शुरू से ही स्किल टीचिंग व्यावसायिक शिक्षा से जोड़े रखने का आग्रह किया ताकि समय आने पर वह अपना स्वयं का रोजगार कर सकें नौकरी करने की जगह औरों को नौकरी दे सके इस लायक बने। मेले में कुसुम जाट, अनीशा बी, अनीता शर्मा, संजना प्रजापति, सिया सेन, प्रेरणा सेन, शोभा जोशी, प्रियंका सोनी, दिव्या नागर आदि ने व्यवस्थाएं बनाने में सहयोग दिया।
रितु व्यास, चंद्रप्रकाश, हरीश शर्मा, बृजमोहन रेगर, हितेश प्रजापति इत्यादि ने भी बच्चों को स्वयं का व्यवसाय कैसे करें के गुण सिखाए। प्रधानाचार्य सूरज प्रकाश शर्मा ने सभी अभिभावकों का अभिनंदन किया और धन्यवाद ज्ञापित किया।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिडावा उपखंड क्षेत्र के स्कूल में सूर्यास्त के बाद तक भी नहीं उतारा तिरंगा, जिम्मेदारों ने कहा कार्रवाई करेंगे

शिक्षिका पर बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने थाने में की शिकायत

प्रिंसिपल पर पार्टी विशेष के प्रतिनिधि बनकर काम करने का कांग्रेसियों ने लगाया आरोप